defense-minister-and-sonia-gandhi39s-sheet-presented-at-ajmer-dargah
defense-minister-and-sonia-gandhi39s-sheet-presented-at-ajmer-dargah

अजमेर दरगाह पर पेश हुई रक्षा मंत्री व सोनिया गांधी की चादर

अजमेर, 18 फरवरी (हि.स.)। हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी और दरगाह कमेटी के सदस्य खादिम सैयद मुनव्वर चिश्ती नियाजी ने रक्षा मंत्री की ओर से चादर पेश की। इस दौरान रक्षा मंत्री का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। गौरतलब है कि इन दिनों अजमेर में ख्वाजा साहब का उर्स चल रहा है। उर्स के दौरान गांधी परिवार प्रतिवर्ष अपनी ओर से चादर पेश करता रहा है। सोनिया गांधी की चादर पेश करने के लिए गहलोत और डोटासरा खासतौर से अजमेर पहुंचे। गुरुवार को ख्वाजा साहब की मजार शरीफ पर बसंत पेश किया गया। उर्स के दौरान 19 फरवरी को जुम्मे की नमाज व ख्वाजा साहब की महाना छठी की रस्म होगी। मुख्यमंत्री गहलोत और डोटासरा बैंगलूरू से सीधे अजमेर पहुंचे। दोनों नेता कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिव कुमार के पुत्र के विवाह में शामिल होने के लिए 17 फरवरी को बैंगलूरू गए थे। गहलोत ने अपनी ओर से चादर एक दिन पहले ही मजार शरीफ पर पेश होने के लिए भेज दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in