Decision to raise one crore support from Barmer for construction of Ram temple
Decision to raise one crore support from Barmer for construction of Ram temple

राम मंदिर निर्माण के लिए बाड़मेर से एक करोड़ सहयोग राशि जुटाने का निर्णय

बाड़मेर, 05 जनवरी (हि. स.)। राम मंदिर निर्माण के लिए जिले के हर घर से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। आरएसएस सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों की मंगलवार को चार घंटे चली बैठक में मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की गई। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए बाड़मेर में मंगलवार को आरएसएस सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों की बैठक हुई। करीब 4 घंटे चली इस बैठक में मंथन कर निधि समर्पण के लिए हर घर तक पहुंचने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारी देने की निर्णय किया गया। इस दौरान पृथ्वीराज सिंह कोलू की ओर से 1 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की गई। वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल बाबाजी ने कहा कि कई वर्षों के संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान के बाद राम मंदिर बनाने का सुखद निर्णय हुआ हैं। ऐसे में ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण में देश के कोने-कोने से लोगों का योगदान होगा। मंदिर के निर्माण में हर व्यक्ति की भागीदारी के लिए सामथ्र्य के अनुसार आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। बाड़मेर के घर-घर से राम मंदिर निर्माण के लिए राशि जुटाने के लिए अभियान के तहत सैकड़ों कार्यकर्ता जुटेंगे। इसको लेकर टीमें भी बनाई गई हैं। यह टीमें घर-घर जाएंगी और हर नागरिक अपनी इच्छानुसार आर्थिक सहयोग दे सकेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से लेकर माघ पूर्णिमा (15 जनवरी से 15 फरवरी 2021) तक देशवापी निधि संग्रह अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक कर संतों ने भी मंदिर निर्माण के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है। बैठक के दौरान ही पृथ्वीराज सिंह कोलू की ओर से 1 करोड़ रुपए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि निधि समर्पण अभियान में 10, 100 व 1000 तक के कूपन रखे गए हैं। इससे कम और 20 हजार तक में रसीद का प्रावधान किया गया है। इससे अधिक राशि ऑनलाइन या चेक आदि के माध्यम से दी जा सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in