decision-on-petition-filed-against-new-excise-policy-reserved
decision-on-petition-filed-against-new-excise-policy-reserved

नई आबकारी नीति के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित

जयपुर,17 मार्च(हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने आबकारी नीति-2021 के खिलाफ दायर याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश सतीश शर्मा ने यह आदेश लक्की वाइंस व अन्य की याचिकाओं पर सभी पक्षों को सुनने के बाद दिए। याचिकाओं में कहा गया कि याचिकाकर्ताओं को वर्ष 2020-21 के लिए शराब लाईसेंस दिया गया था। उस समय राज्य सरकार ने कहा था कि इस लाईसेंस अवधि को एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं अब नई नीति में भी सरकार लाईसेंस अवधि को एक साल बढ़ाने के लिए कह रही है। जबकि पिछले वर्ष के शराब लाईसेंस की अवधि नहीं बढ़ाई गई। याचिका में कहा गया कि प्रोमिस ऑफ स्टोपल के नियम के तहत राज्य सरकार अपने वायदे से मुकर नहीं सकती है। सरकार के वायदे के चलते ही याचिकाकर्ताओं ने शराब लाईसेंस लिया था, लेकिन सरकार ने अवधि बढ़ाने के बजाए नीलामी के जरिए लाईसेंस दे दिए। दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार ने अवधि बढ़ाने की सिर्फ संभावना जताई थी। लाईसेंस अवधि एक साल के लिए ही होती है। इसके अलावा नई नीति के तहत सरकार को राजस्व ज्यादा मिलेगा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in