daughter-in-law-daughter-in-rajasthan-is-the-police-not-safe-anymore---union-minister-chaudhary
daughter-in-law-daughter-in-rajasthan-is-the-police-not-safe-anymore---union-minister-chaudhary

राजस्थान में बहू ,बेटिया तो क्या अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं-केंद्रीय मंत्री चौधरी

भीलवाड़ा, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सहाड़ा उपचुनाव की आम सभा में जाने से पहले रविवार को भीलवाड़ा में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में बहू, बेटियां तो क्या अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गुंडाराज कायम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कोटडी व रायला में तस्करों द्वारा गोली मारने से दो कांस्टेबलों के शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट करते कहा कि यह साबित होता है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार लायन आर्डर नहीं संभाल पा रही है। उपचुनाव के प्रचार में भतीजा( ज्योतिरादित्य सिंधिया) आ रहा है बुआ (वसुंधरा राजे )क्यों नहीं के प्रश्न के उत्तर में चौधरी ने कहा कि वसुंधरा जी बहुत बड़ी नेता है अभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वह हमारी परिवार की सदस्य हैं। उन्हें कई आवश्यक कार्य होने एवं अन्य राज्यों का जिम्मा दे रखा है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि कानूनों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कृषि कानून किसान के हित के लिए बने हैं। कृषि कानून को काला कानून की बात करते हैं इसमें काला क्या है काला शब्द क्या है जो बताए इसमें भ्रमित किया जा रहा है कि किसान की जमीन चली जाएगी किसी भी किसान की 1 इंच भी जमीन इस कानून में नहीं जाएगी मैं दावा करता हूं कि जमीन जाने की बात कहीं भी साबित होती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा उन्होंने दावा किया कि कृषि कानून पूर्णता किसानों के हित में है। प्रदेश में अधिकारी और सरकार मिलकर भ्रष्टतत्र चला रहे-चौधरी ने मीडिया के इस सवाल पर कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है इस नाते मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने देना चाहिए। आईएएस, आईपीएस ,आर ए एस अधिकारी रिश्वत के रूप में जनता से लूट कसोट कर रही है। उन्होंने राजस्व मंडल अजमेर में दो आरएएस अधिकारी के यहां एसीबी के छापे में बेनामी संपत्ति उजागर होने पर कहा कि यह अधिकारी कांग्रेस के बिना नेताओं और मंत्रियों के साथ मेलजोल से भ्रष्ट तंत्र नहीं चला सकते। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in