dangers-of-corona-shown-in-street-plays-in-jaipur-colonies
dangers-of-corona-shown-in-street-plays-in-jaipur-colonies

जयपुर की बस्तियों में लोगों को नुक्कड़ नाटक में दिखाए कोरोना के खतरे

जयपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को शहर की बस्तियों में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च ने वाटर फॉर वुमन फंड एवं ऑस्ट्रेलियन सरकार के सहयोग से चलाई जा रही परियोजना के तहत वार्ड नंबर 77, 78, 84 एवं 108 में कोविड महामारी के प्रति लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम के दौरान आमजन को बताया गया कि कोरोना महामारी के बीच किस तरह लोगों के बीच रखरखाव एवं खुद की देखरेख पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। बस्तियों में 45 साल की उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक किया गया। बस्तियों में इसके बारे में प्रचार प्रसार किया गया। यह कार्यक्रम वार्ड पार्षद, महिला एवं बाल विकास एवं नेशनल हेल्थ मिशन के साथ मिलकर किया गया, जिसमें वार्ड पार्षद, डॉक्टर्स, एएनएम, पीएचएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रही। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर तीन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा दो अरबन स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया गया। कच्छी घोड़ी राजस्थानी फोक सोंग के माध्यम से कोविड से बचने के उपाय एवं ज़्यादा से ज़्यादा 45 साल से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवाए इसके लिए बस्तियों में प्रचार-प्रसार किया गया। बस्ती के महिला एवं किशोरी समूह सदस्यों के साथ कम्युनिकेशन ट्रेनिंग आयोजन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वॉल पेंटिंग किया गया। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 160 महिला और पुरुषों ने वैक्सीन लगवाई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in