dandi-march-concludes-150th-birth-anniversary-of-father-of-the-nation-mahatma-gandhi-and-75th-anniversary-of-independence-day
dandi-march-concludes-150th-birth-anniversary-of-father-of-the-nation-mahatma-gandhi-and-75th-anniversary-of-independence-day

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ दांडी मार्च समापन

डूंगरपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के तहत मंगलवार को दांड़ी मार्च के समापन दिवस पर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समस्त अतिथियों ने वागड़ के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को याद करते हुए उनके योगदान को अतुलनीय बताया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए जिले में स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदो के परिजनों को पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसमें वागड़ गांधी स्व. श्री भोगीलाल पण्ड्या के पुत्र जितेन्द्र पण्ड्या, स्व. नाना भाई खांट के पुत्र हीरालाल खांट, स्व. काली बाई के परिजन मोहन कलासुआ, स्व. चन्दूलाल गुप्ता के पुत्र सतीश गुप्ता, स्व. किशनलाल गर्ग के पुत्र महेश गर्ग, स्व. भाणजी भाई पटेल के पुत्र वल्लभ राम पाटीदार, स्व. केप्टन छगनलाल सिंघवी के पुत्र चन्द्रशेखर सिंधवी, स्व. अमृतलाल परमार के पुत्र डॉ. प्रताप सिंह परमार, स्व. हीरालाल उपाध्याय के पुत्र राजेन्द्र उपाध्याय एवं स्व. जीवा भाई भगोरा की पत्नी राजु देवी, योगेश कोटडिया को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए कथनी और करनी के भेद को मिटाना होगा, तभी हम गांधीजी के आदर्शों का अनुसरण कर सकेंगे। उन्होंने सबको समन्वय के साथ मिलकर डूंगरपुर को आगे बढ़ाने एवं विकास में अग्रणी लाने की बात कही। पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी ने गांधीजी के प्रेम एवं अहिंसा के सिद्धान्तों को अपनाकर डूंगरपुर को स्वस्थ और खुशहाल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने आजादी के पूर्व के डूंगरपुर के परिदृश्य को बताते हुए वर्तमान में चल रहे कोविड महामारी के फैलाव को रोकने हेतु वैक्सीनेशन अभियान में कार्यकर्ताओं से प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान भी किया। हिंदुस्थान समाचार/व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in