dalit-organizations-rally-for-the-death-of-young-people
dalit-organizations-rally-for-the-death-of-young-people

नौजवानों की मौत को लेकर दलित संगठनों ने निकाली रैली

जोधपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। तीन साल पहले अनुसूचित जाति-जनजाति के विभिन्न संगठनों द्वारा दो अप्रैल को किए गए भारत बंद के दौरान 13 नौजवानों की हुई मौत को याद करते हुए शुक्रवार को शहीद व स्वाभिमान दिवस मनाया गया। विभिन्न दलित संगठनों की तरफ से जालोरी गेट चौराहा से महावीर उद्यान पावटा तक रैली निकाली गई और यहां एक सभा कर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी। दलित संगठनों ने अपने-अपने बैनर पर अनुसूचित जाति-जनजाति पर बढ़ते अत्याचारों की निंदा करते हुए सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर कोसा। साथ ही दो अप्रेल 2018 को भारत बंद के दौरान दर्ज किए गए सभी मामलों को वापस लेने की मांग उठाई। उन्होंने आपसी भेदभाव को भूलाकर एकसाथ मिलकर रहने की आवाज उठाई। इस दौरान दलित नेता अनिल तेजी, कमला बुगालिया, विश्राम मीणा, इन्द्रजीत गुङा, अमीना बानो, भीम आर्मी के संभाग प्रभारी आनंदपाल आजाद, नथमल खींची, उर्र्मिला मेवाङा, कमलेश तंवर, सीमरथाराम पथिक आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in