curfew-imposed-in-bits-campus-of-pilani
curfew-imposed-in-bits-campus-of-pilani

पिलानी के बिट्स कैंपस में लगा कर्फ्यू

झुंझुनू, 05 अप्रैल(हि.स.)। राजस्थान में झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में स्थित बिरला शिक्षण संस्थान बिट्स कैंपस में एक साथ पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद वहां कंटोनमेंट जॉन बना कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना संक्रमितों में सीरी में कार्यरत एक वैज्ञानिक, एक बीट्स स्टूडेंट व दो अन्य कार्मिक शामिल हैं। इनके अलावा एक स्थानीय कर्मचारी भी संक्रमित मिला है। इनमें से 4 लोग दूसरे राज्यों और जिलों से आए हुए हैं। इनमें से एक बिहार के पटना से, एक दिल्ली एक जयपुर और एक हरियाणा के बाडढ़ा से आया था। इनकी तबीयत बिगड़ने पर कोरोना जांच में यह संक्रमित मिले। इनके संपर्क में आने वाला स्थानीय कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। इसके बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बिट्स पिलानी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इससे पूर्व जिले के चिड़ावा में एक चिकित्साकर्मी के परिवार के पांच लोग कोरोना पाजिटिव मिले थे। जिस कारण वहां भी कर्फ्यू लगाया गया था। वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के मध्य दो लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। 23 हजार 25 लोगों को दूसरी डॉज लग चुकी है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में तीसरे चरण में एक मार्च से लेकर अब तक दो लाख 8 हजार 958 टीके लग चुके हैं। इनमें 2202 हेल्थ वर्कर, 2018 फ्रंटलाइन वर्कर, 24 हजार 849 कोमोबिलेट यानी 45 से 60 आयु वाले तथा एक लाख 60 हजार 740 सीनियर सिटीजन को टीके लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण में 19 हजार 149 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लग चुके हैं। डॉक्टर गुर्जर ने बताया कि 99.02 फीसदी हेल्थ वर्करों और 100.95 फीसदी फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। 10 हजार 624 चिकित्सा कर्मियों में से 10 हजार 520 को दूसरा डॉज लग चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in