crowds-of-devotees-gathered-to-bathe-in-the-lake-on-the-full-moon-day
crowds-of-devotees-gathered-to-bathe-in-the-lake-on-the-full-moon-day

पूर्णिमा पर सरोवर में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अजमेर, 27 फरवरी (हि.स.)। हिंदू ज्योतिष पंचांग के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा पर तीर्थ में स्नान करने का विशेष महत्व होता है। जिसके चलते देशभर से हजारों श्रद्धालु तीर्थ नगरी पुष्कर में आस्था का दामन थाम पवित्र माघ मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर सरोवर में स्नान करने पहुंचे। शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता सरोवर के पास बने घाटों पर लगना शुरू हो गया। सरोवर के मुख्य गऊघाट ब्रह्म घाट और वराह घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना और दान पुण्य किया। तीर्थ पुरोहित पंडित बालकिशन पाराशर ने बताया कि इन दिनों कुंभ महास्नान और मोनी अमावस्या के संयोग के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जिन्हें कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सरोवर पर पूजा अर्चना करवाई जा रही है। गौरतलब है कि 11 मार्च से 14 अप्रैल तक हरिद्वार कुंभ में स्नान आयोजित होंगे। जिसके साथ ही तीर्थ नगरी पुष्कर में श्रद्धालुओं की आवक और बढ़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in