crowds-of-devotees-gathered-for-shivadhishek-in-temples-on-shivratri
crowds-of-devotees-gathered-for-shivadhishek-in-temples-on-shivratri

शिवरात्रि पर मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

अजमेर, 11मार्च( हि.स.)। महाशिवरात्रि पर अजमेर के मंदिरों में शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक किया। मंदिरों में भीड़ को देखते हुए प्रतीत हुआ कि शिवभक्तों ने कोरोना वायरस के भूत को भगा दिया है। हालांकि कुछ मंदिरों के प्रबंधकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करवाई। लेकिन अधिकांश मंदिरों में जलाभिषेक के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भीड़ में ही शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। अधिकांश श्रद्धालुओं ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगा रखा था। श्रद्धालु पूरे जोश के साथ शिव की जयकारे लगा रहे थे। शिव मंदिरों में रात्रि को जागरण हुआ तो सुबह से ही जलाभिषेक का दौर शुरू हो गया। पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के 11 फिट ऊंचे शिवलिंग पर धाम के उपासक पाठक जी महाराज ने स्वयं जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। 11 फिट ऊंचे शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए अजमेर शहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में विशेष सीढिय़ां लगाई गई जिस पर चढ़कर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सायं चार बजे तक जलाभिषेक हुआ और उसके बाद मंदिर परिसर में ही भस्म आरती का आयोजन हुआ। मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती की परंपरा की तरह ही पुष्कर के चित्रकूट धाम में भी शिवरात्रि के पर्व पर भस्म आरती का आयोजन होता है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शरीक होते हैं। भगवान शिव की आराधना के बीच उपासक पाठक जी महाराज ने शिवलिंग पर भभूत छिड़कते हैं। 11 फिट ऊंचे शिवलिंग की खास बात यह है कि इस पर हनुमान जी विराजमान हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना भी पूर्ण होती है। मंदिर प्रबंधन से जुड़े एडवोकेट सुरेन्द्र रावत ने बताया कि शिवरात्रि पर सभी धार्मिक आयोजनों में सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन करवाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in