crisis-of-livelihood-folk-artists-of-200-villages-in-three-districts-are-calling
crisis-of-livelihood-folk-artists-of-200-villages-in-three-districts-are-calling

रोजी-रोटी का संकट, पुकार रहे हैं तीन जिलों के 200 गांवों के लोक कलाकार....

बीकानेर, 23 मई (हि.स.)। बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले के आस-पास के 200 गांवों में रहने वाले लोक कलाकारों के पास कोरोना आपदा में रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। हालांकि एक छोटे से प्रयास के तहत बीकानेर की लोकायन संस्थान और राजस्थान कबीर यात्रा ने 75 घरों को सहायता मुहैया करायी है लेकिन अभी भी बहुत सारे घर बाकी है। संस्थान के गोपाल सिंह ने इसके लिए सोशियल मीडिया पर 'राजस्थान फोल्क आर्टिस्ट्स आर कॉलिंग यू-डोनेट नाऊ' कैम्पेन चलाया है। उन्होंने बताया कि उनके पास लोक कलाकारों के लगातार फोन और संदेश आ रहे हैं। बहुत से परिवारों को राशन और दवाईयों की जरुरत है। पांच दिनों में हमने जैसलमेर के बरणा, खूरी, छतांगढ़, देदडियार, दव गांवों में 75 से अधिक लोक कलाकारों को राशन सामग्री वितरित कर दी है। इसके अलावा जैसलमेर के कलाकार कॉलोनी, बीकानेर के अक्कासर, तेजरासर गांवों में भी लोक कलाकारों तक पहुंचने की कोशिश की है। गोपाल सिंह ने बताया कि अभी भी बहुत से गांव बाकी है जहां तक हमें पहुंचना है मगर यह बिना दानदाताओं, भामाशाहों के सहयोग के संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि आगे आइये और मदद कीजिये। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in