पटाखा बिक्री की रोक को वापस लेने की मांग को लेकर पटाखा व्यवसायीी मिले मुख्य सचिव से

cracker-businessman-meets-chief-secretary-to-demand-withdrawal-of-prohibition-of-cracker-sale
cracker-businessman-meets-chief-secretary-to-demand-withdrawal-of-prohibition-of-cracker-sale

जयपुर,30 जनवरी (हि.स.)। कोरोना के चलते पिछले साल नवंबर में राज्य सरकार ने लगाई पटाखा बिक्री की रोक को वापस लेने की मांग को लेकर एसोसियन ऑफ फायर वर्क्स आर्टिस्ट , जयपुर व्यापार महासंघ , कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स राजस्थान,राजस्थान फायर वर्क्स डीलर्स एंड मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन सहित अन्य व्यापार संगठनों ने शनिवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा है। इसके तहत व्यापारियों ने पटाखा दुकानों को खोलने और आतिशबाजी से बैन हटाने के लिए जल्द से जल्द आदेश जारी करने की मांग की है। एसोसियन ऑफ फायर वर्क्स आर्टिस्ट महामंत्री जहीर अहमद ने बताया कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और पटाखों के धुंए से मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पटाखा बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दी थी। इस कारण तब से पटाखा बिक्री पर रोक है। मौजूदा समय समय में पूरे राजस्थान में लगभग 5 हजार व्यापारी है, जिनके पास पटाखा बेचने का स्थायी लाइसेंस है। ऐसे में इन व्यापारियों का कोरोनाकाल के बाद से अब तक व्यापार ठप पड़ा है। उन्होने बताया कि पटाखा व्यवसायियों का करोडों रुपयों का माल गोदामों में पडा है जिनकों चूहे खाने और दीमक लगने से भारी नुकसान होने की आंशका है। वहीं इसके अलावा गर्मियों का मौसम आने वाला है तापमान में भी बढोतरी होगी तो पखाखे खोला जाना जरूरी है। व्यापारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर तक पटाखा बिक्री पर रोक लगाई थी, जिसे अब भी बरकरार रखा हुआ है। जबकि मौजूदा समय में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है और संक्रमण भी फैलना कम हो गया है। इसे देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू सहित तमाम अन्य कई रोक हटा दी है। ऐसे में अब सरकार को पटाखा व्यापारियों का भी ध्यान रखते हुए इस पर लगी रोक को तुरंत हटा देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in