covid-sampling-compulsory-for-a-person-coming-from-kerala-and-maharashtra
covid-sampling-compulsory-for-a-person-coming-from-kerala-and-maharashtra

केरल व महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्ति के लिए कोविड सैम्पलिंग अनिवार्य

झुंझुनू, 27 फरवरी(हि.स.)। कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से राजस्थान में दस्तक दे चुका है। आने वाले समय में जिले में इसको नियंत्रित रखा जा सकें इसके लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी करने की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वे केरल महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की पूरी मॉनिटरिंग रखें। यहां से आने वाले व्यक्ति से 72 घंटे पूर्व तक की जारी आरटीपीसीआर लैब की कोविड जांच रिपोर्ट चैक करें। अगर जांच रिपोर्ट नहीं है तो उसे तुरन्त अपनी जांच करवाने के लिए पाबंद करें और जांच रिपोर्ट नहीं आने तक स्वयं को आईसोलेट में रहने की सलाह दें। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि इन क्षेत्रों से आने वाले लोग स्वयं आगे आगकर अपनी कोविड 19 की सैम्पलिंग करवायें। जिला कलेक्टर उमर दीन खान शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए ग्रामीण स्तर पर सरपंच, ग्रामसेवक, पटवारी, एएनएम, स्कूल अध्यापक, सीएलजी मेम्बर, बीट कास्टेबल, सरकारी कार्मिक, ग्राम रक्षित दलों की सहायता ली जा सकती है। जो अपने गांव या आस-पास के क्षेत्र में इन राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे सकें और उन्हें जांच के लिए प्रेरित भी कर सकें। जिला कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किये जाएंगे। खान ने चिकित्सा एवं आईटी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन का तीसरा चरण प्रारम्भ होने जा रहा है। इसके लिए तकनीकी, पंजीयन, वैक्सीन, स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक वैक्सीनेशन से वंचित रह चुके है और वे अब वैक्सीनेशन करवाना चाहते है तो अवश्यक करवायें। उन्होंने जिले में 33 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ करवाने को कह है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अब बिना मास्क के घूमने वालों पर चालान काटने के अभियान में तेजी लाई जाएगी। इसी प्रकार केरल एवं महाराष्ट्रा से आने वाले लोगों की सूचना तथा उनकी सैम्पलिंग के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in