coronel-blast-in-udaipur-despite-weekend-curfew-1001-new-infected-situation-frightening
coronel-blast-in-udaipur-despite-weekend-curfew-1001-new-infected-situation-frightening

उदयपुर में वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद कोरोना का महाविस्फोट, 1001 नए संक्रमित, हालात भयावह

-नए संक्रमित 1001, ठीक हुए 407, चार की हुई मृत्यु उदयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। झीलों की नगरी उदयपुर में वीकेंड कर्फ्र्यू के बावजूद कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। रविवार को पिछले सभी रिकाॅर्ड तोड़ते हुए 1001 नए संक्रमित सामने आए हैं। हालात भयावह होते जा रहे हैं। लोगों की लापरवाही जिले में भारी पड़ गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेश खराड़ी के अनुसार 3559 सैम्पल में से 1001 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं जिनमें 253 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। अब तक जिले में कुल पाॅजिटिव की संख्या 22 हजार 682 हो चुकी है। फिलहाल एक्टिव केस 7887 हैं। इनमें से 6832 घरों पर ही एकांतवास में उपचारित रखे गए हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि शनिवार को एक्टिव केस 7297 थे जो रविवार को बढ़कर 7887 हुए हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार बीते चैबीस घंटे में 4 की कोरोना से मृत्यु हुई है। ऐसे में 407 संक्रमित पाॅजिटिव से नेगेटिव भी हुए हैं। कोरोना के संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं, हालांकि यह गति थोड़ी धीमी है। नए संक्रमित ज्यादा आ रहे हैं और ठीक होने का आंकड़ा कम है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in