corona-warriors-campaign-to-honor-cap-and-badge-begins
corona-warriors-campaign-to-honor-cap-and-badge-begins

कोरोना वॉरियर्स का कैप व बैज से सम्मानित करने का अभियान शुरू

जोधपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में अपना जीवन जोखिम में डालकर काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को नगर निगम उत्तर की ओर से कैप एवं बेज देकर सम्मानित किया जाएगा। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने गुरुवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत की। महापौर ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और अब धीरे-धीरे परिस्थितियां काफी विपरित हो रही है। इन परिस्थितियों में भी हमारे कई सरकारी अधिकारी एवं स्वयं सेवक अपना जीवन जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए नगर निगम उत्तर की ओर से कैप और कोरोना वॉरियर्स का बैज दिया जा रहा है। इस अवसर पर उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, पार्षद सीमा खींची, मुकेश शर्मा, विकास दाधीच उपायुक्त शैलेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक उत्तर सलामत उल्ला खान सहित निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर एंटी कोविड टीम का गठन किया गया है जिसमें बीएलओ, एएनएम, वार्ड प्रभारी, बीट कांस्टेबल और एक मोहल्ले के जागरूक नागरिक को सम्मिलित किया गया है। तोमर ने बताया कि एएनएम, बीएलओ, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड प्रभारी व एसीटी के साथ ही स्वास्थ्य मित्र एवं पुलिस मित्र अपना जीवन संकट में डाल कर आमजन को अपनी सेवाओं से लाभान्वित कर रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर कैप और बैज के माध्यम से उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह और अधिक ऊर्जा के साथ काम कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in