कोरोना वैक्सीनेशन को बनाना होगा जन आन्दोलन

corona-vaccination-will-have-to-be-made-a-mass-movement
corona-vaccination-will-have-to-be-made-a-mass-movement

जयपुर, 27 मार्च(हि.स.)। जयपुर जिला कलेक्टर ने नगर निगम ग्रेटर में वार्ड संख्या 101 से 150 तक के पार्षदों के साथ संवाद एक अप्रेल के बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन से लाभान्वित करने के कार्य में सहयोग का आग्रह किया है। जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा इस कार्य में जिला प्रशासन की सहायता कर सर्वाधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन करवाने वाले वार्ड को पुरस्कृत करने घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना का वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना को हराने के लिए इसके प्रति पूर्वाग्रह और भ्रान्तियां दूर कर जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन को जन आन्दोलन बनाना होगा। इस संवाद में नेहरा ने कहा कि शहर में पर्याप्त संख्या में दिवसवार सैम्पलिंग सेंटर्स बनाए गए हैं जो सभी क्षेत्रों को कवर करते हैं। उन्होंने कोरोना लक्षणों वाले व्यक्तियों के सैम्पलिंग भी अधिक से अधिक करवाने की पार्षदों से अपील की। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोककर किसी भी स्थल को हाॅट स्पाॅट बनने से रोका जा सकेगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि पूरे जिले में 300 वैक्सीनेशन सेंटर्स स्थापित किए गए हैं। एक वैक्सीनेशन सेंटर पर औसतन कम से कम 200 लोगों के वैक्सीनेशन के लिए आने की अपेक्षा है लेकिन अभी यह औसत बहुत ही कम आ रहा है। इसी कारण जयपुर अन्य जिलों की अपेक्षा काफी निचले पायदान पर है। एक अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। पात्र व्यक्तियों की संख्या जयपुर में 20 लाख से अधिक है। जिले में ज्यादातर जनसंख्या के शहर में निवास करने के कारण पार्षदों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। क्योंकि यदि 50 हजार लोगों को भी एक दिन में वैक्सीनेशन हो तो भी 40 दिन इस कार्य में लगते हैं जबकि अभी सभी प्रयासों से औसत 15-20 हजार का ही आ रहा है। ऐसे में इस कार्य को जनआन्दोलन बनाना ही होगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित और अपरिहार्य है। नेहरा ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वैक्सीनेशन, जागरूकता और कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना ही इससे बचाव है। लाॅकडाउन इससे बचाव का कोई विकल्प नहीं है। अब जब सब कुछ खुल चुका है, वैक्सीनेशन और प्रोटोकाॅल की पालना बहुत जरूरी है। राज्य सरकार और जिला प्रषासन द्वारा इसके लिए कई स्तर पर आईईसी, समझाइश जारी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों का सहयोग सबसे अहम है क्योंकि उनकी पहुंच हर काॅलोनी, मोहल्ले और घर-घर तक है। उन्होंने कहा कि जिस किसी वार्ड में 200 से अधिक लोग कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इच्छुक होंगे वहां विशेष शिविर लगा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in