corona-vaccination-speed-reduced-in-13-districts-of-rajasthan
corona-vaccination-speed-reduced-in-13-districts-of-rajasthan

राजस्थान के 13 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार कम

पाली, 07 अप्रैल (हि. स.)। पाली जिले के साथ ही प्रदेश के 13 जिलों में कोविड वैक्सीनेशन की गति अपेक्षा से कम रही है। इनमें चूरू, भरतपुर, उदयपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, बाड़मेर, अजमेर, अलवर, सीकर, हनुमानगढ़, गंगानगर व भीलवाड़ा जिले शामिल है। कोरोना के ‘काळ’ पर लगाम कसने के लिए 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) व चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन प्रदेश के 13 जिलों में 79 दिन गुजरने के बाद भी अपेक्षित प्रगति हासिल नहीं की जा सकी है। इनमें पाली जिला भी शामिल है। मार्च में औसत प्रथम डोज का टीकाकरण सिर्फ 4734 लोगों का ही किया जा सका, वहीं दूसरी डोज तो 436 लोगों को ही लगाई जा सकी है। अप्रैल के पहले पांच दिन में प्रथम डोज औसत 6559 लोगों तथा दूसरी डोज का टीका 1235 लोगों को ही लगाया गया है। इन हालात को बदलने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर की ओर से वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग व माइक्रोप्लान के लिए राज्य स्तरीय अधिकारी के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूनीसेफ के अधिकारियों को भेजा गया है। जो 10 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में रहकर वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने में जुटे हैं। चिकित्सा विभाग के जोधपुर स्थित उप निदेशक डॉ. सुनील बिष्ठ का कहना है कि वैक्सीनेशन की गति राज्य की तुलना में अधिक कम नहीं है। हमने एक दिन पहले ही 13000 का लक्ष्य हासिल किया है। इसे अब 25000 हजार पर पहुंचा देंगे। चिकित्सा विभाग का तर्क है कि त्योहारी सीजन में होली सहित अन्य पर्व व उत्सव होने के कारण लोग कोविड टीकाकरण करवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर कम पहुंच रहे हैं। प्रथम डोज का टीकाकरण कराने के बाद कई लोगों को बुखार आदि की शिकायत हुई। इस पर वे दूसरा डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं किया गया है। इस कारण कई लोगों को सूचना भेजने पर भी वे टीकाकरण कराने नहीं पहुंच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in