Corona vaccination dry run: administration took part in mock drill
Corona vaccination dry run: administration took part in mock drill

कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन: मॉक ड्रिल में प्रशासन ने लिया हिस्सा

जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए दूसरा ड्राई रन शुक्रवार को हुआ। इसके तहत जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा जोधपुर जिले के तीन अस्पतालों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन यानी मॉक ड्रिल की गई। इस ड्राई रन में आज एक निजी अस्पताल को भी शामिल किया गया। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में तीनों स्थानों पर ड्राई रन का आयोजन किया गया। ड्राई रन के माध्यम से प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन की अपनी तैयारियों को परखा। जोधपुर जिले में मथुरादास माथुर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाड़ा व गोयल अस्पताल में ड्राई रन किया गया। ड्राई रन के दौरान टीकाकरण अभियान की व्यवस्थाओं को परखने के लिए कोविड टीकाकरण में अपनाई जाने वाली संपूर्ण गतिविधियंा आयोजित की गई। पहले चरण में बनाड़ और रेजिडेंसी डिस्पेंसरी में यह ड्राई रन हुआ था लेकिन इस बार एक निजी अस्पताल को भी इसमें जोड़ा गया। ड्राई रन के लिए गाइडलाइन के अनुसार डेमी लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हे निर्धारित समय पर टीकाकरण सेन्टर पर आमंत्रित किया गया। डॉ. मण्डा ने बताया कि ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोविड टीकाकरण अभियान से पहले पूर्वाभ्यास कर टीका लगवाने के लिए आने वाली समस्त समस्याओं को परखकर समय पर उचित समाधान किया जा सके। कोरोना संक्रमण के प्रतिरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से कोविड टीकाकरण किया जाएगा। प्रथम चरण में फं्रट लाइन वर्कर के रूप में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए गत दो जनवरी को प्रथम चरण के ड्राई रन का आयोजन किया गया था। आज दूसरे चरण का ड्राई रन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in