corona-vaccination-camp-was-organized-in-the-city-the-chairman-first-and-the-deputy-chairman-got-the-second-dose
corona-vaccination-camp-was-organized-in-the-city-the-chairman-first-and-the-deputy-chairman-got-the-second-dose

शहर में कोरोना टीकाकरण कैम्प का हुआ आयोजन, सभापति ने पहली तो उपसभापति ने लगवाई दूसरी डोज

डूंगरपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वेक्सिनेशन हेतु रविवार को कैंप लगाया गया। जिला प्रशासन के टीकाकरण महाअभियान के अन्तर्गत रविवार को नगरपरिषद द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से शहर में दो स्थानों पर विभिन्न वार्डों हेतु टीकाकरण कैंप लगाए गए। टीकाकरण में नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ ने कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु पहला टीका लगाया वहीं, उपसभापति सुदर्शन जैन ने दूसरा टीका लगाया। रविवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ, आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, उपसभापति सुदर्शन जैन के नेतृत्व में वार्ड 9, 14, 15, 16, 37, 38, 39, 40 के पार्षदो की मौजूदगी में शहर के 260 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया और टीकाकरण कराने आए लोगो से बातचीत कर टीकाकरण करने हेतु प्रेरित किया। हिंदुस्थान समाचार /व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in