जैसलमेर में पाक विस्थापितों के लिए आयोजित हुआ कोरोना टीकाकरण शिविर

corona-vaccination-camp-organized-for-pak-displaced-people-in-jaisalmer
corona-vaccination-camp-organized-for-pak-displaced-people-in-jaisalmer

जैसलमेर, 11 जून (हि.स.)। सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी कोरोना टीकाकरण से वंचित ना रहे के अनुरूप जैसलमेर के सभी पाक विस्थापितों को शुक्रवार को स्थानीय किसान भवन में टीकाकरण कराने के लिए शिविर लगाया गया। सात वर्ष पूर्ण करने वाले पाक विस्थापित के ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने टीकाकरण शिविर का अवलोकन किया एवं उनके लगाये जा रहे टीके की व्यवस्था को भी बारिकी से देखा। उन्होंने कहा कि पाक विस्थापित जिनके पास पहचान पत्र नहीं हैं एवं कोरोना के रोग से बचने के लिए एवं उनकी जीवन रक्षा के लिए कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि बिना पहचान पत्र के भी पाक विस्थापितों के टीके लगाकर उनकों कोरोना से बचाना हैं। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन किया एवं सीआईडीबीआई के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पाक विस्थापितों के पहचान के लिए देखे जा रहे दस्तावेज के बारें में विस्तार से जानकारी ली। टीकाकरण शिविर पर नगर परिषद जैसलमेर द्वारा उनके लिए छाया-पानी की व्यवस्था की गई, वहीं सीआईडीबीआई के सुरक्षाकर्मी उनके पहचानकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे।पाक विस्थापितों के साथ आए पूर्व पार्षद नाथूराम भील, पार्षद अशोक कुमार से उपस्थित अधिकारियों ने आह्वान किया कि वे दो-तीन दिवस में सभी पाक विस्थापितों का कोरोना टीकाकरण अवश्य ही करवा दे। उन्होंने इस पुनीत कार्य में पूरा सहयोग कर किसी भी पाक विस्थापित को टीका लगाने से वंचित नहीं रखने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर मोदी ने संवेदनशीलता के साथ पाक विस्थापितों से बातचित की एवं उनसे यह भी जाना की वे भारत में कब आए हैं। उन्होंने ऐसे पाक विस्थापित जिनकों आए हुए सात साल हो गए हैं, उन लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा ताकि नागरिकता की प्रक्रिया चालू हो सके। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को मौके पर ही निर्देश दिए कि वे केम्प स्थल पर ई-मित्र संचालक को बैठाकर ऐसे पात्र पाक विस्थापितों के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिए, वहीं सीआईडीबीआई के अधिकारियों को इस कार्य में पूरा सहयोग करने को कहा।नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की एवं कहा कि पाक विस्थापितों का कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाया गया यह टीका बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने पाक विस्थापितों से कहा कि वे इस टीकाकरण को उत्सव समझकर अवश्य ही टीक लगवावे। पाक विस्थापितों के लिए आयोजित हुए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में माहौल उत्साहजनक दिखाई दिया। यहां पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के पुरूष एवं महिलाएं अच्छी संख्या में उपस्थित हुई एवं अपनी बारी के अनुरूप कोरोना के टीके लगवा रहे थे।इस अवसर पर पार्षद अशोक कुमार भील, पूर्व पार्षद नाथूराम भील के साथ ही अच्छी संख्या में पाक विस्थापित उपस्थित थे। टीकाकरण कार्य में सीआईडीबीआई के मेहताबसिंह और उनके सहयोगियों ने पहचानकर्ता के रूपमें अनुकरणीय सहयोग दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ भाटिया/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in