corona-tourists-without-visiting-rtpcr-udaipur-will-be-able-to-get-paid-inquiry-in-municipal-corporation-opened-center
corona-tourists-without-visiting-rtpcr-udaipur-will-be-able-to-get-paid-inquiry-in-municipal-corporation-opened-center

कोरोना: बिना आरटीपीसीआर उदयपुर पहुंचे पर्यटक नगर निगम में सशुल्क करा सकेंगे जांच, खोला केन्द्र

उदयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार के आदेशानुसार गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश राज्यों से आने वाले यात्रियों को उनके साथ आरटी-पीसीआर (कोरोना जांच) नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की अनिवार्यता को देखते हुए होटल संस्थान की ओर से जांच केन्द्र स्थापित किया गया है। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चैधरी ने बताया कि यदि कोई यात्री अपने साथ कोविड टेस्ट रिपोर्ट नहीं ला पाया है तो शहर में आ चुके यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम के सहयोग से निगम के दीनदयाल सभागार के प्रांगण में गुरुवार से सेम्पल संग्रहण केन्द्र शुरू किया गया है। चैधरी ने बताया कि निजी वाहनों से आने वाले इन राज्यों से आने वाले लोग हाईवे के बजाय अन्य मार्गों से उदयपुर पहुंच रहे हैं। नियमानुसान यहां होटल में ठहरने से पहले भी उनसे नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जाती है, ऐसे में यदि उनके पास रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। वे रूम में ठहरने के साथ ही सबसे पहले अपनी रिपोर्ट करवा लेंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। यह उनकी सुविधा के लिए ही है। सेंटर पर यात्री अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लोकर सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक निर्धारित शुल्क जमा करा कोविड टेस्ट करा सकते हैं। जांच केन्द्र की शुरुआत के अवसर पर अध्यक्ष सुभाष सिंह राणावत, उपाध्यक्ष केपी अग्रवाल, प्रफुल्ल कुमावत, अक्षय, कोषाध्यक्ष अम्बालाल साहू आदि उपस्थित थे। अधिक जानकारी के लिए पर्यटक 7976968833, 7771988075, 9828027795 पर सम्पर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in