corona-positive-patient-goes-out-for-a-walk-at-home-quarantine-case-registered
corona-positive-patient-goes-out-for-a-walk-at-home-quarantine-case-registered

कोरोना पॉजिटिव मरीज होम क्वारेंटाइन में बाहर घूमने निकला, मामला दर्ज

पाली, 07 मई (हि.स.)। नाना थाना क्षेत्र के लुंदारा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन के दौरान घर से बाहर घूमने निकल गया। मोबाइल लोकेशन से जांच करने पर उसकी लोकेशन अन्य जगह मिली। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ा और क्वारेंटाइन करवाया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि लुंदारा निवसी एक व्यक्ति कोविड पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन रहते हुए भी गत कई दिनों से घर के बाहर घूम-फिर रहा था। पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन निकाली तो वह बाहर मिली। उसे पकडक़र क्वारेंटाइन किया और उसके खिलाफ गाइड लाइन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर निगरानी में रहते है और कम्प्यूटर सिस्टम में पता चल जाता है कि व्यक्ति घर पर आइसोलेट रहते हुए कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहा है या नहीं। उन्होंने अपील की है कि पॉजिटिव मरीज गाइड लाइन की पालना करे, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in