corona-infected-employees-worked-in-kanha-restaurant-seized-till-advance-orders
corona-infected-employees-worked-in-kanha-restaurant-seized-till-advance-orders

कान्हा रेस्टोरेंट में काम करे थे कोरोना संक्रमित कर्मचारी, अग्रिम आदेशों तक सीज

जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। कुछ कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव आने के बावजूद टेक अवे सुविधा शुरु रखने के कारण प्रशासन ने बुधवार को वैशाली नगर स्थित कान्हा रेस्टोरेंट को अग्रिम आदेश तक सीज करने के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर एवं इंसीडेंट कमाण्डर दीपांषु सांगवान ने बताया कि कोविड प्रबन्धन की एसओपी के दिशा निर्देशों के अनुसार कान्हा को टेक अवे सुविधा के लिए कार्यसंचालन की अनुमति थी लेकिन इसके कुछ कर्मचारी कोविड पॉजिटिव आने के कारण ग्राहकों एवं अन्य कर्मचारियों में भी कोविड-19 के संक्रमण का खतरा था। रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारी प्रांगण में ही रहते हैं जबकि कई शहर के अन्य क्षेत्रों से आते थे। इसे देखते हुए आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की विभिन्न धाराओं में कान्हा रेस्टोरेंट, वैशाली नगर को अगले आदेशों तक सीज करने के निर्देश सहायक अभियंता नगर निगम चित्रकूट, वैशाली नगर को दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in