continuation-of-bird-deaths-in-rajasthan-7254-dead-so-far
continuation-of-bird-deaths-in-rajasthan-7254-dead-so-far

राजस्थान में नहीं थम रहा पक्षियों की मौतों का सिलसिला, अब तक 7254 मरे

जयपुर, 31 जनवरी (हि. स.)। राजस्थान में एवियन इन्फ्लूंएजा (बर्ड फ्लू) का संक्रमण अब थम गया है। राज्य के 17 जिलों के 272 सैम्पल्स में से 67 सैम्पल्स में एवियन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण पाए जाने के बाद अन्य किसी भी जिले की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाई गई है। इस बीच पक्षियों की असामान्य मौतों का सिलसिला नहीं रूक पा रहा है। गुजरे 24 घंटों में भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में 67 पक्षियों की मौतें हुई। पशुपालन विभाग की ओर से रविवार शाम जारी किए गए स्टेट बुलेटिन के अनुसार मरने वाले 67 परिन्दों में 27 कौएं, 9 मोर, 4 कबूतर एवं 27 अन्य पक्षी शामिल है। इन्हें मिलाकर राज्य के 27 जिलों में अब तक 7254 पक्षी असमय काल का ग्रास बन चुके हैं। इनमें 5003 कौएं, 436 मोर, 687 कबूतर तथा 1128 अन्य पक्षी शामिल हैं। अब भी बर्ड फ्लू के संक्रमण का दायरा राज्य के सत्रह जिलों जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़़, टोंक, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं व भीलवाड़ा तक ही सिमटा हुआ हैं। पशुपालन विभाग ने राज्य के 27 जिलों से 272 सैम्पल्स भोपाल की रेफरल लैब को भिजवाए थे, जहां से इन जिलों के 67 सैम्पल्स में ही एवियन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण माना गया है। पशुपालन विभाग ने पिछले दिनों बर्ड फ्लू के संक्रमण के असर को पोल्ट्री कारोबार पर जांचने के लिए कई नमूने जालंधर भेजे थे, लेकिन अब तक वहां से जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई हैं। हालांकि, अब तक प्रदेश के किसी भी जिले में मुर्गीपालन व्यवसाय पर एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण संबंधी कोई सूचना विभाग को नहीं मिली है। कुछ जिलों में पिछले दिनों मुर्गियों की असामान्य मौत की सूचनाएं मिली थी, लेकिन उनकी मौत सामान्य मानी जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in