constable-died-in-road-accident-minister-in-charge-paid-wreath
constable-died-in-road-accident-minister-in-charge-paid-wreath

सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत, प्रभारी मंत्री ने किया पुष्पचक्र अर्पित

भीलवाड़ा, 28 फरवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना में कार्यरत कांस्टेबल की दुर्घटना में मौत हो गयी। जिसके पार्थिव देह को पुलिस लाईन भीलवाड़ा लाया गया। जहां पर भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंली दी। इस दौरान जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित कई अधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। इसके बाद पार्थिक देह को बन्दुक से सलामी भी दी गयी। बदनोर निवासी प्रताप सिंह गंगापुर थाने में कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे। जिनकी शनिवार रात्रि को थाने के कार्य से कारोई जाते समय वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके कारण प्रताप सिंह की मौत हो गयी थी। उल्लेखनीय है कि कारोई तहसील कार्यालय के सामने कार ने टक्कर मारी थी। देर रात्रि में मुख्य राजमार्ग भीलवाड़ा राजसमंद पर हादसा हुआ था। मृतक प्रताप सिंह पुत्र गणपत सिंह राठौड़ ऊंटों का नोहरा बदनोर निवासी था। कांस्टेबल की मौत की सूचना पर उसके पेतृक गांव में शोक की लहर छा गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in