Conspiracy to make Indian tax professionals unemployed: Forty
Conspiracy to make Indian tax professionals unemployed: Forty

भारतीय टैक्स प्रोफेशनल को बेरोजगार करने की साजिश : फोर्टी

जयपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस ने हिन्दुस्तान के छोटे व मंझले उद्योगों के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यापार जगत पर बहुत घातक प्रभाव डाल दिया है। ऐसे में अमेजन जैसी बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा प्रोफेशनल कार्य भी किया जाने लगा तो अभी प्रोफेशनल्स की एजुकेशन ले रहे लोगों को बहुत बड़ा धक्का लगेगा। साथ ही यह प्रोफेशनल बिजनेस पूर्णतया बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि फोर्टी द्वारा लगातार सरकार से यह मांग की जा रही थी की ऑनलाइन बिजनेस खत्म किया जाए। सरकार को इस पर बंदिशे लगानी चाहिए। रिटेल मार्केटिंग का ऑनलाइन बिजनेस भी बंद किया जाना चाहिए। रिटेल मार्केटिंग के कारण व्यापारी तो पहले से ही वेंटीलेटर पर है और यदि प्रोफेशनलस का कार्य भी ऑनलाइन किया जाने लगा तो आने वाले समय में प्रोफेशनल भी वेंटीलेटर पर आ जाएंगे, जिससे अराजक तत्वों में बढ़ोत्तरी होगी। जिसे रोकना सरकार के लिए भी मुश्किल होगा। इस सम्बन्ध में फोर्टी ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस ओर ध्यान आकर्षित किया है। फोर्टी सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि अमेजन जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी को भारत में प्रोफेशनल प्लेटफार्म द्वारा टैक्स प्रोफेशनल का कार्य करने का लाइसेंस दिया जाना वतर्मान परिस्थतियों को देखते हुए प्रोफेशनल जगत के लिए ये बहुत घातक सिद्ध होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in