congress-picketing-in-protest-against-the-inflation-of-petrol-diesel-and-gas-cylinders
congress-picketing-in-protest-against-the-inflation-of-petrol-diesel-and-gas-cylinders

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डर की महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना

- जयपुर के 250 वार्डों में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन जयपुर, 11 जून (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डर की केन्द्र सरकार द्वारा दरें बढ़ाये जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को जयपुर के सभी 250 वार्डों में धरना-प्रदर्शन किया। वार्ड नं. 40 स्थित पेट्रोल पम्प बालाजी, सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र के धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, राज्यमंत्री मदनलाल जाटव, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़, मेयर हैरिटेज मुनेष गुर्जर, पूर्व सांसद अश्क अली टांक आदि शामिल हुये। धरने को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल की दरें लगातार बढ़ाकर देश की जनता के साथ अन्याय कर रही है। आज पूरे प्रदेश में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पेट्रोल-डीजल की दरें बढ़ाये जाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा की सोच जनता के खिलाफ है, इसलिये भाजपा जनता के साथ धोखा कर रही है। डोटासरा ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस जनता के मुददे को लेकर, महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरी है। यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुये परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर में जनता के मुद्दों को लेकर जयपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े-बड़े आंदोलन किये है। इसी कड़ी में आज 250 वार्डों में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। खाचरियावास ने कहा कि संकट की घड़ी में भारत सरकार मौत की जंग के बाद जिंदगी को पटरी पर लाने के लिये पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की बजाय लगातार इतना महंगा करती जा रही है कि पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है और आजादी के बाद तक के सभी रिकार्ड पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने तोड़ दिये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in