पांच सितारा होटल में इटेलियन डिश सीखने की जगह कांग्रेस विधायक सेवा के कार्य करे-सांसद दीयाकुमारी
पांच सितारा होटल में इटेलियन डिश सीखने की जगह कांग्रेस विधायक सेवा के कार्य करे-सांसद दीयाकुमारी

पांच सितारा होटल में इटेलियन डिश सीखने की जगह कांग्रेस विधायक सेवा के कार्य करे-सांसद दीयाकुमारी

राजसमन्द, 18 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस में आपसी खींचतान पर व्यंग्य करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि 'घर में लगा दी आग घर के चिराग ने' ये पंक्तियां कांग्रेस के बचे खुचे कुनबे के लिए एकदम सटीक बैठती है। सांसद ने कहा कि सारे विवाद की जड़ स्वयं कांग्रेस पार्टी है जिसके नेताओं में वर्चस्व की जंग जारी है। अपने ही नेताओं की टांग खिंचाई के लिए भाजपा नेताओं को दोषी ठहराना हास्यास्पद और निंदनीय है। केंद्र और प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता पर दोषारोपण करना कांग्रेस की कुंठा को जगजाहिर करता है। दीयाकुमारी ने यह कहा कि विधायकों की बाड़ाबंदी करके कांग्रेस ने विधायकों के आत्म सम्मान को धूलधूसरित करते हुए लोकतंत्र का भी मजाक उड़ाया है। कांग्रेस को अपने ही विधायको पर विश्वास नहीं है और दोष भाजपा को दे रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता इस बात को हमेशा याद रखेगी जब राज्य की कांग्रेस सरकार से राहत की उम्मीद थी तब पांच सितारा बाड़े में बंद होकर कांग्रेस विधायक इटली की डिश बनाना सीख रहे थे। भारत की सबसे बड़ी समस्या ही इटेलियन है। अच्छा होता कुछ भारतीय संस्कृति के अनुरूप सेवा के कार्य करते। सांसद ने कहा कि कोरोना के नाम पर आये दिन सरहदे सील करने से आमजनता को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। जिसका सबसे ज्यादा असर मार्बल व्यवसाय को हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in