congress-mla-hemaram39s-resignation-is-not-accepted-hearing-will-be-held-after-lockdown
congress-mla-hemaram39s-resignation-is-not-accepted-hearing-will-be-held-after-lockdown

कांग्रेस विधायक हेमाराम का इस्तीफा मंजूर नहीं, लॉकडाउन के बाद होगी सुनवाई

जयपुर, 12 जून (हि.स.)। सचिन पायलट समर्थक विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर फैसला अभी नहीं होगा। हेमाराम चौधरी दो दिन से जयपुर में हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अभी लॉकडाउन नहीं हटने का हवाला देकर उनसे मिलने और इस्तीफे पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। हेमाराम चौधरी को विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में जानकारी दे दी है। दूसरी तरफ, हेमाराम को मनाने की कोशिशें जारी है। हेमाराम ने शुक्रवार को ही विधानसभा सचिव से बात कर विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होने के समय के बारे में बात की। तब सचिव ने उन्हें अभी लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटने का हवाला दिया। हेमाराम ने 18 मई को डाक और ई-मेल से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा था। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने 24 मई को हेमाराम चौधरी को वापस चिट्ठी भेजी और उन्हें लॉकडाउन खत्म होने के सात दिन के अंदर पहले समय लेकर विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होने की सूचना दी। मॉडिफाइड लॉकडाउन में आवाजाही की छूट मिलते ही हेमाराम चौधरी जयपुर आ गए और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से शुक्रवार को समय मांग लिया। विधानसभा सचिवालय ने उन्हें जवाब दिया कि अभी लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटा है, मॉडिफाइड लॉकडाउन है। जब लॉकडाउन पूरी तरह हट जाए तब सुनवाई होगी। हेमाराम चौधरी ने कहा कि मैं तो इस्तीफा दे चुका हूं, अब विधानसभा अध्यक्ष को फैसला करना है। मैं तो अध्यक्ष के सामने पेश होने आया था, मुझे विधानसभा सचिव ने चिट्ठी भेजी थी, इसलिए उनसे संपर्क किया। सचिव ने कहा है कि अभी लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटा, इसलिए अध्यक्ष सुनवाई नहीं करेंगे। जब लॉकडाउन पूरी तरह खत्म हो जाए तब अध्यक्ष मिलेंगे। हेमाराम चौधरी ने सचिन पायलट से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी लंबी मुलाकात की थी। हेमाराम का कहना था कि सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने उनसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया लेकिन वे अब अपने विवेक से ही फैसला लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in