congress-launches-social-media-campaign
congress-launches-social-media-campaign

कांग्रेस सोशल मीडिया कैम्पेन को लॉन्च

जयपुर, 09 फरवरी(हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आमजन को कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग से जोडऩे हेतु मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर गौरव पांधी द्वारा ज्वाईन कांग्रेस सोशल मीडिया कैम्पेन को लॉन्च किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कैम्पेन के माध्यम से अपनी विचारधारा, पार्टी के कार्यक्रम तथा केन्द्र सरकार द्वारा जनता किये गये वायदों से मुकर कर जो जनविरोधी फैसले लिये हैं उन्हें जनता के बीच लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस कैम्पेन के माध्यम से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के सामने केन्द्र सरकार की कुनीतियों को उजागर किया जायेगा। डोटासरा ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी की ही दूरदृष्टि थी कि देश आज आईटी के क्षेत्र में तरक्की कर पाया तथा युवा पीढ़ी को 18 वर्ष की आयु में मत देने का अधिकार प्राप्त हुआ। यूपीए शासन के दौरान आरटीआई एक्ट के माध्यम से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का कार्य हुआ, किन्तु भाजपा सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर जनता के बीच गलत एवं भ्रामक तथ्य फैलाकर सत्ता पर काबिज हुई तथा झूठे वादे कर मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को सच्चाई से अवगत कराने हेतु कांग्रेस द्वारा ज्वाईन कांग्रेस सोश्यल मीडिया कैम्पेन प्रारम्भ किया गया। इस कैम्पेन को आज राजस्थान में लॉन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि कैम्पेन के माध्यम से पूरे देश में कांग्रेस द्वारा 5 लाख से अधिक सोश्यल मीडिया वॉरियर्स तैयार किये जायेंगे जो कांग्रेस की बात को अंतिम छोर पर बैठे हुए आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in