
-कांग्रेस नेताओं को जैसलमेर पहुंचना शुरू जोधपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कुछ दिनों से चल रही उठापटक अभी तक थमी नहीं है। कभी खुद के विधायकों को लेकर नाराजगी चल रही है तो कभी राज्यपाल को लेकर बयानबाजी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार को बचाने के लिए जी-तोड़ कोशिश में लगे है तो विपक्षी पार्टियां सरकार को गिराने की मंशा लगाए बैठी है। कई विधायकों की जयपुर के फेयर मोंट होटल में बाड़ेबंदी के बाद उन्हें जैसलमेर होटल में लाया जा रहा है। करीबन ज्यादातर विधायक आज शाम तक जयपुर से जैसलमेर पहुंच जाएंगे। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी जैसलमेर पहुंचने की संभावना बनी है। इधर शुक्रवार को गहलोत गुट के नेताओं का जैसलमेर पहुंचना शुरू हो गया है। दोपहर में जैसलमेर एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेेता और पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मीडिया से बात की। उनसे सचिन पायलट के बारे में सवाल किए जाने पर कहा कि पायलट का घर कांग्रेस है वो चाहे जब कांगे्रस में आ सकते है। इसके लिए उन्हें न्यौता है। कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी व राहुल गांधी से बातचीत कर हल निकल सकता है। कांग्रेस में बाड़ेबंदी की बात पर उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश में सरकार गिराने की मंशा में है मगर राजस्थान में कांग्रेस एक है और सरकार के पास में पूर्ण बहुमत है। यहां पर विधायकों की क्या योजना रहेगी इस बारे में वे सवाल को टाल गए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद बद्रीराम जाखड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही गहलोत के अति निकटतम माने जाते है। उनके जैसलमेर पहुंचने के साथ ही अब सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in