confusion-about-chetichand-procession
confusion-about-chetichand-procession

चेटीचंड जुलूस को लेकर असमंजस

अजमेर, 05 अप्रेल(हि.स.)। अजमेर में 13 अप्रैल को निकलने वाले सिंधी समाज के चेटीचंड के जुलूस को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चार अप्रैल को कोरोना संक्रमण देखते हुए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उससे जुलूस की अनुमति मिलना और मुश्किल हो गया है। जुलूस की अनुमति के लिए भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रशासन को पत्र लिखा है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक भी कोई निर्णय नहीं लिया है। प्रशासन के सामने समस्या यह है कि आने वाले दिनों में अन्य समाजों एवं समुदाय के महापुरुषों के समारोह होने हैं। यदि चेटीचंड के जुलूस के लिए सिंधी समाज को अनुमति दी जाती है तो फिर अन्य समाजों को भी देनी पड़ेगी। चेटीचंड पर्व का जुलूस निकालने वाली संस्था पूज्य झूलेलाल साहिब सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन परवानी ने बताया कि समाज ने जुलूस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। झांकियों के लिए संबंधित संस्थाओं को कह दिया गया है। आखिर प्रशासन के निर्णय का कब तक इंतजार किया जाए। वहीं सिंधी समाज के प्रमुख नेता कमल प्रकाश किशनानी का कहना है कि प्रशासन को अपने निर्णय से अवगत करवाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in