condemnation-resolution-passed-against-bjp-and-congress-in-kisan-mahapanchayat
condemnation-resolution-passed-against-bjp-and-congress-in-kisan-mahapanchayat

किसान महापंचायत में भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

बीकानेर, 10 फरवरी (हि. स.)। श्रीडूंगरगढ़ के वीर तेजाजी मंदिर में बीकानेर जिले के किसानों की किसान महापंचायत बुधवार को हुई, जिसमें प्रदेश भर के किसान नेताओं ने भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। महापंचायत में जयवीर गोदारा ने बताया कि 12 फरवरी को राहुल गांधी मरुप्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा पारित काले कानूनों को लेकर किसानों के बीच आएंगे, जिसका विरोध हमारा संगठन करेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में सर्वाधिक बिजली उत्पादन के बावजूद सरकार किसानों को महंगी बिजली दे रही है व आम उपभोक्ता भी इसका शिकार है। मरुप्रदेश में देश का 27 प्रतिशत तेल उत्पादन के बावजूद सबसे महंंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। पिछली सरकार ने स्टेट टोल बन्द कर दिए थे जो इनकी सरकार बनते ही वापस चालू हो गए। यदि राहुल गांधी इन सब मुद्दों की जांच करवाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आदेश देते है तब तो ठीक है, वरना हम समझेंगे कि ये किसानों को बरगलाने आ रहे है और मजबूरन सभी किसान संगठनों को साथ लेकर उनका विरोध किया जाएगा। किसान महापंचायत संयोजक जयन्त मूण्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को आन्दोलनजीवी बता रहे है, लेकिन वे समझ ले कि ये आंदोलन आम उपभोक्ता व आम आदमी का है। आंदोलन लोकतंत्र की सुनहरी तस्वीर होते है। अगर कोई सत्ता के खिलाफ नही बोले तो सत्ता निरंकुश हो जाती है। प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को आन्दोलनजीवी बोलना उनकी छोटी मानसिकता दिखाता है। किसान महापंचायत में पत्रकार संजय पूनियां, श्रीगंगानगर जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, सांवरमल ढाका रतनगढ़, अमनदीप शेरपुरा, किसान आर्मी के मनिन्दर मान, विकास महला, विनोद भिढासरा हरियाणा, विवेक माचरा, महेंद्र चौधरी जोधपुर, रामनिवास कूकना बीकानेर, बनवारी लाल कुड़ी, कमल बायेती, महिपाल सारस्वत, रामगोपाल विश्नोई सहित सैकड़ों किसान नेता मौजूद रहे। किसान महापंचायत में आंदोलन को लेकर नई रणनीति तय की गई और जयपुर में बड़ी किसान महापंचायत की रुपरेखा बनाई गई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in