competitive-examination-candidates-and-youth-brand-ambassadors-will-get-free-travel-facility-in-ordinary-and-fast-buses
competitive-examination-candidates-and-youth-brand-ambassadors-will-get-free-travel-facility-in-ordinary-and-fast-buses

प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षार्थियों एवं युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को साधारण व द्रुतगामी बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी

जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण व द्रुतगामी बसों में सभी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों एवं प्रदेश के युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों एवं प्रदेश के युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को निःशुल्क यात्रा सुविधा का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया था। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की अनुपालना में सभी प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों एवं प्रदेश के युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को रोडवेज की साधारण व द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को यात्रा सुविधा आरएफआईडी कार्ड के आधार पर दी जावेगी। सिंह ने बताया कि राज्य व केन्द्र सरकार की सभी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा परीक्षा के एक दिन पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्ति के आगामी दिवस तक निवास से परीक्षा केन्द्र आने-जाने के लिये दी गई है। यात्रा सुविधा प्राप्त करने के लिये परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र परिचालक या टिकिट काउण्टर, बुकिंग क्लर्क को दिखाकर शून्य राशि का टिकिट बनवाना होगा। यात्रा के दौरान फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य है। सिंह ने यह भी बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस यदि परीक्षार्थी के गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिये सीधी बस उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकते है। परन्तु यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिये जाना व वहा से वापिस आना होना ही आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in