compassionate-appointment-of-85-deceased-dependents-in-rajasthan-roadways
compassionate-appointment-of-85-deceased-dependents-in-rajasthan-roadways

राजस्थान रोडवेज में 85 मृतक आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

जयपुर, 22 मार्च (हि. स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मृतक रोडवेज कर्मियों के 85 आश्रितों को में परिचालक, लिपिक, सहायक यातायात निरीक्षक, संगणक, आर्टिजन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर नियुक्ति दी गई है। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव व लॉकडाउन के बाद भी मानवीय आधार पर विशेष प्रयास कर 85 आश्रितों को 2020-2021 में विभिन्न पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज में प्रतिवर्ष औसतन 100-125 कर्मचारियों की मृत्यु नौकरी के दौरान हो जाती है, जिसमें मृतक की पत्नी पढ़ी-लिखी नही होने, आश्रित नाबालिग होने, शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के साथ ही जानकारी के अभाव में नियुक्ति के लिये आवेदन सम्बन्धित डिपो में निर्धारित समय से प्रस्तुत नही किये जाते, जिससे अनुकम्पा नियुक्ति में देरी हो जाती है। अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों में 5 साल से पुराने मामलों में नियुक्ति देने का प्रावधान नही होने के कारण नियुक्ति देना संभव नहीं था। इसलिए मानवीयता के आधार पर राज्य सरकार से 492 मृतक आश्रितों को 5 वर्ष से ज्यादा अवधि पार मामलों में शिथिलता के लिये भिजवाये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in