comment-against-maharana-pratap-kshatriya-samaj-will-burn-effigy-of-gulabchand-kataria
comment-against-maharana-pratap-kshatriya-samaj-will-burn-effigy-of-gulabchand-kataria

महाराणा प्रताप के खिलाफ टिप्पणी: क्षत्रिय समाज फूंकेंगा गुलाबचंद कटारिया का पुतला

जोधपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाब चन्द कटारिया द्वारा महाराणा प्रताप के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर समस्त क्षत्रिय समाज व आमजन में भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने बताया कि समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक मारवाड़ राजपूत सभा भवन में आयोजित की गई जिसमें समाज बन्धुओं ने गुलाबचन्द कटारिया द्वारा बोली गई अमर्यादित भाषा पर रोष प्रकट करते हुए निर्णय लिया कि महापुरूषों के अपमान को कभी सहन नहीं किया जायेगा। इसको लेकर 15 अप्रेल को प्रात: 11 बजे सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में आमजन द्वारा कटारिया का पुतला जला कर विरोध दर्ज किया जाएगा। खांगटा ने कहा कि महाराणा प्रताप नें राष्ट्रहित में संघर्ष कर बलिदान दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। मारवाड़ राजपूत सभा कटारिया की अमर्यादित भाषा की कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है। पूर्व में भी कई जनप्रतिनिधियों द्वारा महापुरूषों के प्रति अशोभनिय टिप्पणियां की है जिससे राजपूत समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज में भारी रोष है। महापुरूषों के प्रति इस प्रकार की अमर्यादित भाषा के प्रयोग से आमजन की भावनाओं को गहरी ठेस पहुुंची। बैठक में मारवाड़ राजपूत सभा उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह रूणकिया, महाराजा श्री गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसियां के अध्यक्ष गोपालसिंह भलासरिया, वीपी सिंह, नवलसिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in