commemorating-the-bravery-valor-and-sacrifice-of-the-indian-armed-forces
commemorating-the-bravery-valor-and-sacrifice-of-the-indian-armed-forces

भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को सम्मान स्वरुप स्मरण

जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। साऊथ वेस्टर्न कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन के प्रेरणा स्थल पर शनिवार को भारत-पाकिस्तान युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर शानदार विजय के 50 साल पूरे होने पर स्वर्णिम विजय उत्सव का एक हिस्सा है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए तेज और व्यवसायिक रूप से नियोजित ऑपरेशन के माध्यम से इस बड़ी जीत को विश्व इतिहास में दर्ज किया गया है। जिससे एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का उदय हुआ। साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर द्वारा श्रीमती धनों देवी पत्नी स्वर्गीय कर्नल होशियार सिंह, परमवीर चक्र और सवाई पदमानभ सिँह को 1971 भारत पाक युद्ध के महानायक स्वर्गीय ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह, महावीर चक्र के लिए सम्मानित किया गया। कर्नल होशियार सिंह ने मेजर पद के दौरान अपनी बहादुरी और निडरता के साथ शकरगढ़ की लड़ाई में नायक की एक प्रेरणादायक मिशाल कायम की। ऑपरेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, उन्होंने पाकिस्तानी क्षेत्र जरपाल पर अपना कब्जा कर लिया जिसमें इन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, वीरता , अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व का परिचय दिया उसी तरह भारत के बहादुर बेटे जयपुर के शाही परिवार से संबंध रखने वाले स्वर्गीय ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह, पैराशूट रेजिमेंट ने ले कर्नल पद पर कई दिन और रात एक करके कड़ी मेहनत और कुशलता से अपनी टुकड़ी को दुश्मन क्षेत्र में अंदर तक पहुंचाया। स्वर्णिम विजय वर्ष की यह विजय मशाल अगले पांच दिनों तक राजस्थान में परिक्रमा करेगी, जिसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध के शूरवीरों और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in