colonel-rajyavardhan-approves-one-crore-from-mp-fund-for-corona-disaster-management
colonel-rajyavardhan-approves-one-crore-from-mp-fund-for-corona-disaster-management

कर्नल राज्यवर्धन ने कोरोना आपदा प्रबंधन के लिए सांसद कोष से दी एक करोड़ की स्वीकृति

जयपुर, 06 मई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (सांसद कोष) से 1 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है। इस राशि से जयपुर ग्रामीण में कोरोना आपदा प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पीपीई किट, एन 95 मास्क, सैनेटाईजर एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। कर्नल राज्यवर्धन ने बताया कि 4 मई को राजस्थान सरकार के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने पत्र के माध्यम से उपचार के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर चिकित्सा उपकरणों की कमी बताते हुए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की थी, जिसपर गुरुवार को सांसद कोष से 1 करोड़ खर्च करने की अनुशंसा की गई है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि आपदा के समय में हम सभी सरकार के साथ है, लेकिन कोरोना काल में प्रदेश में उपकरणों की जो कमी महसूस हो रही है यह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2019-20 में राजस्थान सरकार के पास खर्च करने के लिए 67 हजार 268 करोड़ और 2020-21 में 90 हजार 963 करोड़ रुपये थे। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच में राजस्थान सरकार के पास कुल 1 लाख 58 हजार 231 करोड़ खर्च करने के लिए थे। सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने, आईसीयू बैड की तैयारी करने में इस राशि का कितना प्रतिशत खर्च किया है। कोरोना आपदा प्रबंधन के लिए यदि प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक प्रकार से कर रही होती तो आज संसाधनों की कमी नहीं होती और प्रदेश के हालात भयावह नहीं होते। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in