विद्यालय का नामकरण शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर करने की मांग
विद्यालय का नामकरण शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर करने की मांग

विद्यालय का नामकरण शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम पर करने की मांग

जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जम्मु-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जयपुर निवासी कर्नल आशुतोष शर्मा के नाम से जयसिंहपुरा के राजकीय विद्यालय का नाम शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयसिंहपुरा, सांगानेर करने की मांग की है। सांसद बोहरा ने कहा कि सरकार शहीदों की शहादत पर स्थानीय विद्यालयों का नामकरण उनके नाम से कर नव-पीढ़ी को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का मार्ग प्रशस्त करती है। ऐसे में सरकार को बगरू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयसिंहपुरा, सांगानेर करना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी को उनके बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा मिले। स्मरण रहे, कर्नल आशुतोष शर्मा जयसिंहपुरा में निवास कर रहे थे, जिन्होंने आतंकवादियों से लौहा लेते हुए अपने प्राणों को देश के लिए न्यौछावर कर राजस्थान का नाम रौशन किया है। गौरतलब है कि कर्नल आशुतोष शर्मा जम्मू- कश्मीर में 02 मई आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in