जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने किया पदभार ग्रहण
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने किया पदभार ग्रहण

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने किया पदभार ग्रहण

भीलवाड़ा, 04 जुलाई (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को मध्यान्ह पूर्व जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राकेश कुमार, जिला परिषद सीईओ गोपालराम बिरदा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एनके राजोरा ने उनका स्वागत किया। श्रीगंगानगर से स्थानांतरित होकर आए मदान बाड़मेर जिला कलक्टर भी रह चुके हैं। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में मदान ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ आमजन को मिले इसके प्रयास किये जायेंगे। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्राण रखते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले की स्थितियां अलग होती है। औद्योगिक जिला होने के कारण उद्योगों से जुड़ी समस्याओं के साथ ही ग्रामीण इलाके में रोजगार की समस्या को ध्यान में रखते हुए समाधान के उपाय किये जायेंगे। उद्योगों के सुचारु ढंग से चलते रहने के लिये शांतिपूर्ण माहौल आवश्यक है। इस दृष्टि से जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं समाज में सौहार्द्र का वातावरण बनाये रखने पर भी जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आमजन, जनप्रतिनिधि, मीडिया, स्वयंसेवी संगठन और राजकीय अधिकारी आदि के साथ समन्वय रखते हुए कार्य किया जाएगा। संवाद और सम्पर्क के माध्यम से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर कार्य योजना तैयार कर आमजन को राहत प्रदान करने के कार्य किये जायेंगे। आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनके त्वरित समाधान के प्रयास किये जायेंगे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न अनुभागों का दौरा कर अवलोकन किया। उन्होंने अनुभागाधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित निपटान के निर्देश देते हुए कहा कि आमजन के कार्यतय समयावधि पर निस्तारित होने चाहिए। उनके साथ दोनों एडीएम उपस्थित रहे जिन्होंने अनुभागों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। उपखण्ड अधिकारी टीना डाबी के कार्यालय का भी अवलोकन उन्होंने किया। कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रभारी को निर्देश दिए कि आने वाले सभी फोन काल्स का विवरण रखने के साथ ही उनका फालोअप भी की व्यवस्था भी की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in