Cold weather in Marwar, Azman affected by cold wave
Cold weather in Marwar, Azman affected by cold wave

मारवाड़ में सर्दी के तेवर तीखे, शीतलहर से आजमन प्रभावित

जोधपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मारवाड़ एक बार फिर ठंड के आगोश में है। शीतलहर से दो दिनों से आमजन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अभी सर्दी के तीन चार दिन और तीखे तेवर देखने को मिल सकते है। मौसम विभाग ने आगामी 2 जनवरी तक ठंड के बढऩे के आसार जताए है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और बारिश से सर्दी का असर बढऩे लगी है। जिससे प्रदेश के साथ मारवाड़ भी प्रभावित हुआ है। बर्फबारी से फिर बढऩे लगी ठंड: उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के साथ ही हिमालय की ओर से तेज ठंडी हवाओं के चलने का असर जोधपुर सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान में दिखाई दे रहा है। इसके चलते मारवाड़ में अचानक कड़ाके की सर्दी वापस पडऩी शुरू हो गई। सर्दी के बढ़ते ही शहर और ग्रामीण इलाकों में रात्रि सात बजे से लेकर सुबह दस बजे तक ठंड का असर देखने को मिला है जबकि अल सुबह और देर रात इस ठंड के कारण कोहरे का भी प्रकोप मारवाड़वासियों को झेलना पड़ रहा है। इधर पश्चिमी राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में आज सुबह पेड़ों की पत्तियों और फसलों पर बर्फ की परत चढ़ी हुई मिली। जोधपुर में पारा 4 डिग्री तक पहुंचा: पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में गिरावट से सर्दी बढऩे की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में पाला भी पडऩे की आशंका है। जोधपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कडाक़े की सर्दी के कारण मॉर्निंग वॉकर्स और काम पर निकलने वाले लोगों गर्म लबादों में अपने आपको लपेटना पड़ा। आसमां साफ होने से तीखी धूप निकली और लोग धूप के लिए गली-मौहल्लों व छतों पर इकठ्ठा हो गए लेकिन हवा में गलन अधिक होने के कारण धूप में भी धूजणी छूट रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in