Cold wave shocks the people of the state in the midst of bitter winter.
Cold wave shocks the people of the state in the midst of bitter winter.

कड़ाके की सर्दी के बीच शीतलहर ने प्रदेशवासियों को झकझोरा

जयपुर, 12 जनवरी (हि. स.)। बारिश, बादल और सर्द हवाओं के बाद अब राजस्थान में एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। कई इलाकों में घना कोहरा छाने के साथ सर्द हवा आमजन की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं। मौसम विभाग ने 13 जनवरी तक के लिए प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के लिहाज से यलो अलर्ट जारी कर रखा है। राजधानी जयपुर में सर्दी ने लोगों को झकझोर रखा है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के कारण लोगों को बुरा हाल है। लगातार चल रही सर्द हवाओं के बाद जयपुर में सोमवार को मौसम कुछ खुला था। दिन में ठीकठाक धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते फिर चली सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। इसके बाद मंगलवार को भी सर्दी से कोई राहत नहीं मिली। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। श्रीगंगानगर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने से वाहनों की रफ्तार लगभग थम सी गई। श्रीगंगानगर में रात का पारा गिरकर 5 डिग्री के आस-पास पहुंच गया। हाड़ कंपाने वाली सर्दी और घने कोहरे ने लोगों को घरों में ही समेट दिया है। अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने जा रहा है, लेकिन मौसम साफ होते ही पारे में गिरावट का दौर लगातार चल रहा है। मौसम विभाग ने 13 जनवरी तक झुंझुनू, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भरतपुर, दौसा, बीकानेर, धौलपुर और करौली में दो से चार डिग्री तक पारा लुढक़ने की संभावना जताई है, जबकि कुछ इलाकों में पारा 4 से 5 डिग्री तक ही रहने के आसार बताए हैं। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सोमवार रात न्यूनतम तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे चला गया। जबकि, मैदानी इलाकों में से सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, चूरू में दो डिग्री, श्रीगंगानगर में चार डिग्री, भीलवाड़ा में 4 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री एवं अजमेर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के बाकी हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान पांच से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान अलवर में सबसे कम 18.1 डिग्री, सीकर में 19 डिग्री एवं श्रीगंगानगर में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में मंगलवार को भी दिन में अच्छी धूप खिली और यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का जोर अभी जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in