coaching-institutes-and-gym-seas-25-thousand-fine-imposed
coaching-institutes-and-gym-seas-25-thousand-fine-imposed

कोचिंग संस्थान और जिम सीज: 25 हजार लगाया जुर्माना

जोधपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना का फैलाव रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम उत्तर व पुलिस की जॉइंट एन्फोर्समेंट टीम का संयुक्त अभियान पूरे शहर में जोरशोर से जारी है। टीम ने बुधवार को एक कोचिंग सेंटर को सीज किया, वहीं एक अन्य कोचिंग सेंटर पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह टीम ने 2 जिम को सीज करने की कार्रवाई की है। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के तहत कोचिंग सेंटर संचालकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि मंगलवार को जॉइंट इंफोर्समेंट टीम उत्तर ने पावटा क्षेत्र में संचालित हो रही कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। नगर निगम उत्तर उपायुक्त शैलेंद्र कुमार और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने जब वागीश्वरी इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया तो वहां अधिकांश बच्चे बिना मास्क कोचिंग में बैठे थे, वहीं बैठक व्यवस्था में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी। कोचिंग सेंटर पर सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था नहीं थी, जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सीज किया। वहीं पेगासस कैरियर एकेडमी में निरीक्षण के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पाई गई, जिस पर कोचिंग सेंटर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह पिछले पखवाड़े में कोरोना के संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सभी जिम को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद शहर में जिम खुले रहने पर नगर निगम दक्षिण की टीम ने दो जिम को सीज करने की कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए स्विमिंग पुल व जिम को बंद करने के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर नगर निगम दक्षिण की टीम लगातार कार्रवाई कर रखी है। निरीक्षण के दौरान सरस्वती नगर स्थित ओलंपियाड जिम और वार्ड नंबर चार स्थित रॉयल जिम खुला पाया गया, जिस पर अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया, राजेश तेजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों जिम को सीज करने की कार्रवाई की है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in