churu-district-coronamukt-in-rajasthan-new-patients-zero-in-13-districts
churu-district-coronamukt-in-rajasthan-new-patients-zero-in-13-districts

राजस्थान में चूरू जिला कोरोनामुक्त, 13 जिलों में नए मरीज शून्य

जयपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार कम होने से आमजन के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को खासी राहत मिली है। राज्य का चूरू जिला अब पूरी तरह संक्रमणमुक्त हो गया है। यहां मार्च से लेकर अब तक 4377 मरीज मिले थे। इनमें से 41 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 4336 मरीजों को सेहत लाभ के बाद संक्रमणमुक्त घोषित कर दिया गया। प्रदेश के सवाई माधोपुर में सबसे कम 2, टोंक में 3, धौलपुर में 4 तथा दौसा व करौली जिलों में अब 6-6 सक्रिय मामले बचे हैं। प्रदेश में बुधवार को 134 नए मरीज मिले, जबकि प्रतापगढ़ जिले में 1 मरीज की मौत हो गई। बुधवार को 13 जिलों में कोरोना के नए मरीज शून्य रहे। जबकि, राजधानी जयपुर समेत सिर्फ चार जिलों में ही नए मरीज दो अंकों तक पहुंचे। सुकून यह भी रहा कि गुजरे 24 घंटों में 305 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिल गई। इससे सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 2 हजार 664 पर आ गया। राज्य में बुधवार को भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में नए मरीजों की संख्या शून्य रही। राजधानी जयपुर समेत सिर्फ 4 जिले ही ऐसे रहे, जहां नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंचा। बीते 24 घंटों में जयपुर तथा नागौर में 27-27, जोधपुर में 12, कोटा में 17 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनके अलावा शेष सभी जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 8 से आगे नहीं बढ़ पाया। जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत दे रहे हैं। यहां बुधवार को भी सिर्फ 27 मरीज मिले, जबकि कुछ दिनों पहले तक जयपुर जिले में सर्वाधिक मरीज मिल रहे थे। यह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय था। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in