chitragupta-praktayotsava-day-on-thursday
chitragupta-praktayotsava-day-on-thursday

चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव दिवस गुरुवार को

जोधपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान कायस्थ महासभा के संभागीय अध्यक्ष इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री और राजस्थान प्रभारी अनिल माथुर कोलरी ने संयुक्त रूप से सभी समाज बंधुओं से धर्मराज चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव दिवस 22 अप्रैल को कोरोना प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करते हुए अपने-अपने घर पर मनाने की अपील की है। इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने कहा कि पहले कायस्थ बाहुल्य वाले क्षेत्र के विभिन्न चौराहे पर दीपमाला लगाने का कार्यक्रम निर्धारित किया था लेकिन वर्तमान परिस्थिति के अनुसार एक निश्चित समय रात्रि आठ बजे सभी लोग परिवार सहित अपने-अपने घर पर सात दीपक जलाए, भोग लगाएं, आरती करें और धर्मराज चित्रगुप्त से संपूर्ण विश्व के लोगो के लिए लंबी, स्वस्थ, सुखी, संपन्न, धर्ममय आयु का वरदान मांगें। अनिल माथुर कोलरी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह दिन अति पावन दिवस है। सबको चित्रगुप्त का आशीर्वाद प्राप्त होगा और कोरिना से शीघ्र ही मुक्ति मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in