child-commission-chairman-meets-the-victim-victim-of-reaching-hospital
child-commission-chairman-meets-the-victim-victim-of-reaching-hospital

बाल आयोग अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंच की दुष्कर्म पीडि़ता से मुलाकात

जयपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। झुंझुनूं जिले में 5 वर्षीय बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के प्रकरण को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने गम्भीरता से लिया है। बेनीवाल शनिवार को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ लोहावट में आयोजित होने वाले पदयात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रही थी, किन्तु इस जघन्य घटना की जानकारी मिलते ही वह बीच रास्ते से ही जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती बालिका से मिलने के लिए रवाना हो गई। आयोग अध्यक्ष ने जेके लोन अस्पताल जयपुर में भर्ती झुंझुनूं जिले की दुष्कर्म पीडि़ता बालिका की कुशलक्षेम पूछी व परिजनों से मिलकर प्रकरण की पूर्ण जानकारी ली। बेनीवाल ने बालिका को अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सुविधाओं की समीक्षा कर बालिका के लिए पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने तथा बालिका की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखने के लिए अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए। बेनीवाल ने बताया कि दिल दहला देने वाली इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। परिजनों को संबल देने के लिए आयोग द्वारा जिला महिला सहायता समिति झुंझुनूं से एक लाख की तत्काल सहायता राशि परिजनों को दिलवाई गई है। बालिका को पांच लाख की राशि पीडि़त प्रतिकर शीघ्र प्रदान करवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं को लिखा गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सिविल राइट्स) जयपुर, जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं को मामले मे त्वरित सम्पूर्ण कार्यवाही कर तथ्यात्मक रिपोर्ट से आयोग को अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। बाल कल्याण समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष को प्रकरण का तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन आयोग को भिजवाने के लिए लिखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in