chief-minister39s-appeal-follow-corona-protocol-a-little-carelessness-can-become-troublesome
chief-minister39s-appeal-follow-corona-protocol-a-little-carelessness-can-become-troublesome

मुख्यमंत्री की अपील, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है परेशानी

जयपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की जनता से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने एवं कोई भी लक्षण दिखने पर स्वयं को आइसोलेट कर अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए राज्य की जनता को सावधान किया कि महाराष्ट्र केरल और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के यूके स्ट्रेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से आए नए स्ट्रेन के मामले भी मिले हैं। पिछले साल इसी समय पर देश में कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हुए थे। केरल के बाद राजस्थान आए विदेशी पर्यटक संक्रमित हुए थे और देखते-देखते लाखों-करोड़ों लोग संक्रमित हो गए एवं 1 लाख 56 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई। यह वक्त बेहद सावधानी रखने का है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से अभी तक राजस्थान में कोरोना महामारी काबू में है, लेकिन पूरी तरह सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें एवं कोई भी लक्षण दिखने पर स्वयं को आइसोलेट कर अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। थोड़ी सी लापरवाही सभी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in