chief-minister-gehlot-will-lay-the-foundation-stone-of-400-bed-medicine-wing-on-june-23
chief-minister-gehlot-will-lay-the-foundation-stone-of-400-bed-medicine-wing-on-june-23

मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे 23 जून को करेंगे 400 बेड की मेडिसिन विंग का शिलान्यास

बीकानेर, 19 जून (हि.स.)। श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में प्रस्तावित मेडिसिन विंग के भूखंड पर शनिवार को महेश नवमी के अवसर पर वन औषधियों, पर्ण व इत्र के संयोग से रुद्राभिषेक किया गया। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। ट्रस्ट द्वारा मेडिसिन विंग के निर्माण स्थल पर ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद महाराज, पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में विद्वानों व पंडितों द्वारा रूद्राभिषेक व हवन करवाया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए यूट्यूब के माध्यम से इसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि 400 बेड की इस विंग का शिलान्यास 23 जून को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। यह विंग बनने से बीकानेर सम्भाग और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले डेढ़ वर्ष में इस दिशा में उल्लेखनीय काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि मूंधड़ा परिवार द्वारा की गई इस पहल को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि 23 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायिक सिद्धि कुमारी तथा लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा भी वर्चुअली शामिल होंगे। शनिवार को हुए रूद्राभिषेक में नापासर के समाजसेवी दमालाल झंवर, समाजसेवी हनुमान झंवर एवं किरण झंवर ने अभिषेक करते हुए हवन में आहुतियाँ दी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in