chief-minister-gehlot-failed-to-provide-security-to-corona-management-and-women-dr-poonia
chief-minister-gehlot-failed-to-provide-security-to-corona-management-and-women-dr-poonia

कोरोना प्रबंधन एवं महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल मुख्यमंत्री गहलोत : डॉ. पूनियां

जयपुर, 27 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर में मौतों के आंकड़े छिपाना एवं राजधानी जयपुर में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बयान जारी कर कहा कि, अशोक गहलोत कोरोना के प्रबंधन एवं महिलाओं को सुरक्षा देने सहित हर क्षेत्र में पूरी तरह विफल हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि, कोविड में मौतों को लेकर जोधपुर जिले के सरकारी आंकड़ों की पोल हकीकत के आंकड़ों ने खोल कर रख दी, ये वो आंकड़े नहीं है जो अशोक गहलोत मरीजों और मौतों के छिपाते हैं, उनके अपने गृह क्षेत्र जोधपुर में उनकी सरकार कहती है कि 618 मौतें हुईं, जबकि 433 गांवों में लगभग 2912 मौतें होना, ये सत्य आंकड़े लोगों की जुबां से पता चलते हैं, इसके अलावा निगमों के जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जहां बनते हैं, लोगों की वह भीड़ इस बात को साबित करती है। गहलोत पर निशाना साधते हुये डॉ. पूनियां ने कहा कि, फ्री मेडिसिन के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने वाले, भीलवाड़ा मॉडल के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने वाले और चिरंजीवी योजना के नाम पर राजस्थान की जनता को गुमराह करने वाले, क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी का यही राजस्थान मॉडल है, जिसकी अशोक गहलोत मॉडल के नाम से कांग्रेस और देश में चर्चा होती है। राजस्थान सरकार के इस तरीके के विफल रवैये के कारण राजस्थान की जनता अशोक गहलोत, उनकी सरकार और कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि, हम शुरुआत से ही लगातार मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत समय रहते प्रदेश के सीएचसी-पीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चिकित्सा संसाधनों एवं स्टाफ की पूर्ति के साथ मजबूत करते तो प्रदेश के हालात बहुत अच्छे होते, अभी भी समय है कि मुख्यमंत्री राज्य की ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं दवाइयां पहुंचाने पर गंभीरता से ध्यान दें और चिरंजीवी योजना के माध्यम से निजी अस्पतालों को इलाज के लिये पाबंद करें, जिससे लोगों को निशुल्क इलाज मिल सके। जयपुर में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप के मामले पर डॉ. पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि, अशोक गहलोत जी ये महज़ खबरे नहीं हैं, आप ही ने कहा था कि आपके राज में कोई भूखा नहीं सोएगा, आपकी नाक के नीचे राजधानी में भूख से बिलखती रोटी मांगती अबला की इज्जत तार-तार हो जाती है, क्यों नहीं कह देते कि आपकी सरकार का इकबाल खत्म हो गया है, आप ना जिंदगियां बचा पा रहे, ना बहन-बेटियां की अस्मत। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in