chief-minister-gehlot-asks-for-oxygen-and-medicines-against-the-active-case-from-the-center
chief-minister-gehlot-asks-for-oxygen-and-medicines-against-the-active-case-from-the-center

मुख्यमंत्री गहलोत ने केन्द्र से सक्रिय केस के मुकाबले मांगी ऑक्सीजन व दवाईयां

जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार रात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत विभिन्न अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर राजस्थान में कोरोना महामारी को लेकर पैदा हुए हालात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने शाह समेत अन्य अधिकारियों से राजस्थान में कोरोना के सक्रिय केसेज के आंकड़े को देखते हुए ऑक्सीजन व दवाओं का आवंटन करने की गुजारिश की। मुख्यमंत्री ने गुरुवार रात ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि आज (गुरुवार को) टेलीफोन पर वार्ता कर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल को राजस्थान में ऑक्सीजन एवं दवाओं की कमी से अवगत करवाया। उन्होंने लिखा कि इन सभी से अनुरोध किया कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है। राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन एवं जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं जिससे इस संकट को टाला जा सके। यहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। आज एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1 लाख 70 हजार हो गई है। अत: ऑक्सीजन एवं दवाइयों का जल्द से जल्द एक्टिव केसेज के अनुपात में आवंटन करें जिससे जनता को राहत मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in